समाचार 20 न्यूज
पेटलावद। नगर में आज संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती पर बड़ी ही धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई ,शोभा यात्रा नगर के नई बस्ती संत रविदास जी मंदिर से प्रारंभ होकर अनेक प्रमुख स्थानों से होते हुए पुनः रविदास मंदिर पर जाकर समापन हुआ ।
निकली शोभायात्रा….
उल्लेखनीय है कि शोभायात्रा में समाज जन महिला पुरुष एवं बच्चों के द्वारा विशेष पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते हुए एवं सु मधुर भजनों पर संत शिरोमणि रविदास जी जयंती रविदास जी की शोभायात्रा नगर में निकाली गई।
हुआ जोरदार स्वागत….
यात्रा का स्वागत अनेक स्थानों पर किया गया, नगर के न्यू बस स्टैंड पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल पेटलावद की ओर से स्वागत हार फूलों से किया गया वही पुराना बस स्टैंड पर नगर परिषद द्वारा स्वागत किया गया।जिसमे नगर के जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, समाजसेवीयो, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
हुई आरती ओर प्रसादी वितरण…..
रविदास जयंती के उपलक्ष्य में नगर में पिछले 25 वर्षों से अधिक से शोभायात्रा निकाली जा रही है, जो आज भी निरंतर जारी है ,शोभा यात्रा रविदास मित्र मंडल द्वारा निकाली गई ,शोभा यात्रा का समापन के बाद सन्त शिरोमणि की आरती उतारकर महाप्रसादी ओर भंडारा का आयोजन भी रविदास मित्र मंडल द्वारा किया गया, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर महा प्रसादी का लाभ प्राप्त किया