समाचार 20 न्यूज
पेटलावद। 16 फरवरी बुधवार को संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई ।वही जनपद एवं खंड स्तरीय स्तर पर भी संत रविदास जी की जयंती मनाई गई जिसमें पेटलावद के जनपद पंचायत कार्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में रविदास जयंती मनाई जाने का कार्यक्रम हुआ। साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव उद्बोधन भी दिखाया गया।
नही खुला पँचायत का ताला भी….
उल्लेखनीय है कि सभी पंचायतों में रविदास जयंती मनाई जाना आवश्यक होने के बावजूद भी समीपस्थ ग्राम पिठड़ी में पंचायत के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई आयोजन किया गया बल्कि दिनभर ग्राम पंचायत पिठड़ी का कार्यालय का ताला बंद रहा। इस प्रकार पँचायत के जिम्मेदारो के द्वारा शासन प्रशासन के निर्देशों का अनदेखी करते हुए कोई भी कार्यक्रम आयोजित नही किया गया ।
इनका है कहना….
के द्वारा बताया गया कि संत रविदास जयंती मनाई जाने के लिये जिम्मेदारो ने कोई रूचि नही ली और ग्राम पंचायत का ताला भी नहीं खोला गया है जिससे क्षेत्र के समाज जनों में रोष व्याप्त है।
सीईओ अमित व्यास….
ने बताया कि इस बात की जानकारी आपसे मिलि है ,पूरे मामले को दीखवाता हु।